उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव भले 2024 में हों लेकिन उसके परिणाम पहले ही दिख रहे हैं। विपक्ष के नेता बड़ी लालसा के साथ भारतीय जनता पार्टी की ओर नज़रे लगाये बैठे हैं। शनिवार का दिन राजनीतिक परिपेक्ष में बेहद खास रहा। उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उसके बाद गठबंधन में शामिल होने का ऐलान किया।
वहीँ 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में विपक्ष को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक दारा सिंह ने इस्तीफ़ा दिया और सीधे गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। बता दें दारा सिंह चौहान ओबीसी समाज के कद्दावर नेता हैं। मऊ-गाजीपुर-बलिया समेत कई जिलों में इनका खासा प्रभाव है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा ‘ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों और वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.’
ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और सीएम योगी को दिया धन्यवाद
लखनऊ पार्टी कार्यालय में ओपी राजभर ने कहा ‘आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का जो 14 तारीख को दिल्ली में माननीय अमित शाह जी से मुलाकात हुई और लगभग 1 घंटे विभिन्न बिंदुओं पर जो गरीब, कमजोर, वंचित, शोषित, पीड़ित हैं उनके उत्थान के लिए और जो समाज में जरूरत है चाहे थाने की समस्या हो, तहसील की समस्या हो, ब्लॉक की समस्या हो, जो गरीब कमजोर हैं उनको छतरी की आवश्यकता थी। इन सब मुद्दों को लेकर के माननीय गृह मंत्री जी से हमेशा मुलाकात हुई बात हुई और उन्होंने सहमति जताई और दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी।
आगे ओपी राजभर ने कहा ‘देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरीबों का उत्थान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के उत्थान की जो सोच है उस सोच को आगे बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी। इस बात के लिए हम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी, देश के गृह मंत्री अमित शाह जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देते हैं। इस लड़ाई में हम लोगों को साथ उन्होंने लिया है इसके लिए हम तीनों लोगों के आभारी हैं।