डीएलएड में प्रवेश लेने के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 27 जून थी। आपको बता दें कि शासन से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का आदेश दिया है।
अब तक पहले से निर्धारित तिथि के अंदर 57,000 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि इस बार प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है, ऐसे में सचिव ने आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए शासन से अनुरोध किया था। इस कोर्स के प्रति रुझान कम होने के कारण 28 निजी कॉलेज में प्रवेश लेने से इनकार भी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करना अनिवार्य है. इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 700 रुपए जमा करने होते हैं। जबकि एससी और एसटी के लिए फीस 500 रुपये है। तो वहीं पीएच कैटेगरी को 200 रुपए फीस देनी होगी। किसी अन्य तरीके से आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाता है। किसी भी कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने में समस्या होने पर वे 05322466761, 0532-2466769 पर कॉल भी कर सकते है।