मारुति सुजुकी ब्रेजा भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है। नए अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री और बेहतर हुई है। मारुति सुजुकी ब्रेजा की जून 2023 में 10,000 से अधिक यूनिट्स बेचीं गयी है, जो कि शानदार आंकड़ें है। बिक्री को लगातार बेहतर बनाये रखनें के लिए, मारुति सुजुकी समय-समय पर नए अपडेट लाते रहती है। अब भारत में त्योहारी सीजन जल्द ही आने वाला है और इसके चलते कंपनी ने मारुति सुजुकी ब्रेजा को फिर से अपडेट कर दिया है।
हालांकि, मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी के इस अपडेट में ना सिर्फ नए फीचर्स जोड़े गये है, लेकिन कंपनी ने इसमें से कुछ फीचर्स हटा दिए है। इन फीचर्स को इसलिए हटाया गया है ताकि कीमत को प्रतिस्पर्धी रखा जा सके।
हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हटाए गये
नए ब्रोशर के अनुसार, मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी के सीएनजी वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम तथा हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हटाए गये हैं। हालांकि, अब सभी सीटों में स्टैण्डर्ड रूप से सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है। सबसे बड़ा बदलाव मैन्युअल गियरबॉक्स वैरिएंट में से माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम हटाया गया है। इसके परिणामस्वरूप, यह फ्यूल सेविंग फीचर सिर्फ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वैरिएंट में मिलती है। ऐसे में अधिक लोग ऑटोमेटिक का चुनाव करेंगे।
गियरबॉक्स विकल्प में कोई बाद्लाव नहीं
मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5-लीटर, 4 सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 99.2 बीएचपी का पॉवर व 136 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं सीएनजी वैरिएंट, 86.63 बीएचपी व 121.5 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। मारुति सुजुकी ब्रेजा के गियरबॉक्स विकल्प में कोई बाद्लाव नहीं किया गया है।
लुक या इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं
मारुति सुजुकी ब्रेजा में 5-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। ब्रेजा में में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, दो पीस वाला टेललाइट, चौकोर व्हील आर्चेस तथा फौक्स स्किड प्लेट दिए गये हैं। इसके लुक या इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किये गये है। इसे पहले जैसा ही रखा गया है।
हमारा मानना है कि मारुति सुजुकी को ब्रेजा से इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल व हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स नहीं हटाना था। यह दोनों बहुत ही जरुरी सेफ्टी फीचर्स है और उचित समय पर यह बहुत काम आते है और आपकी जान तक बचा सकते हैं।