राज्यसभा के पूर्व सदस्य और शालीमार ग्रुप के मालिक के पार्टनर खालिद मसूद से इनकम टैक्स विभाग ने पूछताछ की है। गैलेंट समूह प्रकरण में इनकम टैक्स को पता चला था कि 20 करोड़ का लेन-देन खालिद मसूद ने उस ग्रुप के साथ किया था। शालीमार ग्रुप के गोलागंज निवासी खालिद मसूद को इनकम टैक्स ने 14 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था। जब दोबारा पूछताछ के लिए बुधवार को उन्हें बुलाया गया, तो वे नहीं आए। इसके बाद नोटिस जारी किया गया।
बता दें कि शालीमार ग्रुप से जुड़े मामले में गैलेंट ग्रुप के साथ लेनदेन की बात सामने आई थी। खालिद मसूद को शालीमार ग्रुप में पार्टनर बताया जाता हैं। इनकम टैक्स विभाग को 20 करोड़ रुपये खालिद मसूद के जरिए गैलेंट ग्रुप को दिए गए थे। गैलेंट ग्रुप पर लगभग एक हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के आरोप की जांच चल रही है। आयकर विभाग की टीम लखनऊ के महानगर स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के फ्लैट, सिकंदरबाग समेत देश के कई राज्यों में ठिकानों में छापे मार चुकी है।