स्पेनिश टेनिस सनसनी कार्लोस अल्कारेज को लोग नया सितारा मानने लगे हैं। अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन में मिली हार की निराशा को छोड़ते हुए विंबलडन के फाइनल में 7 बार के टूर्नामेंट चैंपियन नोवाक जोकोविच को पटखनी दे दी। स्पेन के 20 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया। कोर्ट पर करीब 4 घंटे 42 मिनट तक चले इस मुकाबले में अल्कारेज ने जोकोविच के लगातार 34 मैचों के विजय रथ को रोक दिया।
अल्काराज के करियर का ये दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वे इसे जीतने वाले तीसरे सबसे युवा टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 20 वर्षीय ब्योनबोर्ग ने 1976 में और 17 साल के बोरिस बेकर ने 1985 में ये खिताब जीता था।
स्विस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के पूर्व कोच इवान जुबिसिच ने कहा था कि उन्हें अल्कारेज में फेडरर, नडाल और जोकोविच तीनों की झलक दिखाई पड़ती है। इस बात को लेकर जोकोविच ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हामी भरी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनके जैसे खिलाड़ी का कभी सामना नहीं किया। काफी लोग बात कर रहे हैं कि उनके खेल में फेडरर, नडाल और मेरे जैसी कुछ समानताएं हैं, जिनसे मैं सहमति रखता हूं। वो एक संपूर्ण खिलाड़ी हैं। दरअसल, अल्कारेज ने विंबलडन के दौरान डबल हैंडेड बैक हैंड और दबाव और अहम मौकों पर मानसिक दृढ़ता के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।