DLF का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12% बढ़कर 527 करोड़ रुपये रहा। इस मौके पर कंपनी ने कहा कि DLF की यूनिट DLF होम डिवेलपर्स मुंबई में रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश करेगी। DLF आर्म ने Trident Buildtech Private (‘Trident’) के साथ जॉइंट वेंचर के लिए एक करार किया है।
रियल्टी प्रमुख डीएलएफ लिमिटेड ने 21 जुलाई को कहा कि उसकी सहायक कंपनी डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड (DHDL) की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा पेगीन बिल्डर्स एंड डेवलपर्स मुंबई में रियल एस्टेट बाजार में फिर से प्रवेश करेगी। डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड (DHDL) की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा Pegeen Builders & Developers दिल्ली स्थित रियल्टी फर्म ट्राइडेंट बिल्डटेक को 10 रुपये प्रति मूल्य के 9,800 इक्विटी शेयर आवंटित करेगी।
डीएलएफ ने कहा कि Pegeen Builders & Developers Private Limited (पेगीन) मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में स्लम पुनर्वास परियोजना के पहले चरण को विकसित करने के लिए सहयोग होम्स के साथ एक विकास समझौता करने पर सहमत हुई है।