लखनऊ के बीजेपी दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन)
बी. एल. संतोष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल
उपाध्याय की फोटो पर पुष्प चढ़ाए और दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष
भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल उपस्थित रहे.
बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों और क्षेत्रीय अध्यक्षों की इस बैठक में बी. एल. संतोष ने हाल
में सम्पन्न पार्टी द्वारा चलाए गए घर-घर जनसम्पर्क महाभियान की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जनता से लगातार संवाद और सम्पर्क बना रहना चाहिए.
सभी जिलों से आए पदाधिकारियों ने अपने—अपने क्षेत्रों में चलाए गए जनसम्पर्क
अभियान के तहत कार्यक्रमों की रिपोर्ट रखी. इस पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने
संतोष जताया. उन्होंने
कहा कि जनता के साथ लगातार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सम्पर्क बना रहना
चाहिए. उन तक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना और पात्रों को उसका लाभ
दिलाने में अपने-अपने स्तर पर प्रयास करते रहना चाहिए. बैठक में उन्होंने आने वाले
लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा
करते हुए जीत की रणनीति बताई.
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल, प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, प्रदेश महामंत्री संजय राय, एमएलसी सुभाष यदुवंश शामिल हुए। इसके अलावा बृज बहादुर, संतोष सिंह, देवेश कुरील, कमलावती सिंह और मानवेन्द्र सिंह समेत प्रदेशभर से आए पदाधिकारीगण भी मौजूद
रहे.