बरेली में रविवार को कांवड़ियों पर पथराव के
मामले में सपा नेता और पूर्व पार्षद उस्मान अली और साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। कांवड़ियों पर उस समय पथराव हुआ जब उनका काफिला मुस्लिम बाहुल्य इलाके से
होकर गुजर रही थी। उस्मान अली पर कांवड़ियों के काफिले पर पथराव कराने का आरोप है।
दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल
दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बता दें कि बरेली के जोगी नवादा इलाके में
कांवड़ियों पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस घटना में कई कांवड़ियों
को चोटें आईं थीं. ये घटना उस समय हुई जब करीब 2000 कांवड़ियों का जत्था कछला से
जल लेने जा रहा था। शाहनूरी मस्जिद के पास पहुंचने पर कांवड़ियों पर पथराव होने
लगा। इसकी चपेट में कई पुलिसकर्मी भी आ गए थे।