उत्तर प्रदेश के मथुरा में दबिश के लिए आयी हरियाणा पुलिस की गांव के लोगों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी। हरियाणा पुलिस अपहरण कर लायी एक युवती की बरामदगी के लिए यहाँ आयी थी। समुदाय विशेष बहुल गांव के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दी।
मथुरा के कोसी में हरियाणा मेवात के पिनगवां थाना पुलिस की उपनिरीक्षक रेखा के नेतृत्व में पहुंची थी। यहाँ उन्हें कोसी थाना क्षेत्र की चौकी गोपाल बाग के अंतर्गत आने वाले गांव नगला अलीपुर में दबिश देना था। हरियाणा पुलिस ने दबिश देकर अपहरण कर लाई गई युवती को वहां सेबरामद कर लिया। पुलिस जैसे ही युवती को लेकर चलने लगी, ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और लाठी-डंडे एवं लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया और युवती को छुड़ाकर ले गए।
हरियाणा पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने बमुश्किल हरियाणा पुलिस को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उपनिरीक्षक रेखा की तहरीर पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।