बहराइच में मोहम्मद
मुस्लिम के भाई के होटल शेहरान से प्रतिबंधित संगठन पीएफआई की पॉलिटिकल विंग सोशल
डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनपर धारा-144
का उल्लंघन करने का आरोप है।
दरअसल प्रतिबंधित संगठन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राजनीतिक संगठन एसडीपीआई के सदस्यों को उस वक्त गिरफ्तार
किया गया, जब सभी लोग जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद होटल शेहरान में एक
मीटिंग कर रहे थे। इस मीटिंग में करीब 48 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। एसडीपीआई पर फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं है। एसपी सिटी के
मुताबिक जिले में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। ऐसी स्थिति में मीटिंग कर
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में यह एक्शन लिया गया है। इस मामले में 9
लोगों की गिरफ्तारी के अलावा 30-40 लोगों को सचेत करते हुए छोड़ा भी गया है।
होटल शेहरान की चर्चा उस
समय तेज हुई थी, जब अतीक के बेटे असद और प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद
मुस्लिम के बीच रंगदारी मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें असद, मोहम्मद
मुस्लिम से एक करोड़ की मांग करता सुनाई दे रहा था। शेहरान होटल का संचालक मोहम्मद
मुस्लिम का भाई है, जो बहराइच में ही रहता है।