नोएडा पुलिस ने
सूट-बूट पहनकर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्त में आए गिरोह के
दो सदस्यों सिराजुद्दीन और शहजाद के पास से 7 तोला सोना बरामद हुआ है। इन बदमाशों
को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के करीब 1200 सीसीटीवी कैमरों
की फुटेज का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत
कार्रवाई की है।
दरअसल 6 जुलाई को दोनों
बदमाश सिराजुद्दीन और शहजाद नोएडा के सेक्टर-37 में ताला लगे एक मकान से जेवरात
चुरा ले गए थे। जब मकान मालिक ने थाना सेक्टर-39 पुलिस को इस बात की सूचना दी, तो
केस दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। इस दौरान
पुलिस को घर के आसपास कुछ लोग सूट-बूट पहने टहलते हुए नज़र आए। जब पुलिस ने
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में करीब 1200 सीसीटीवी फुटेज देखी, तब जाके चोरों का
सुराग लग पाया। पुलिस पूछताछ में
आरोपियों सिराजुद्दीन और शहजाद ने बताया कि वह अपनी वेशभूषा इस तरह से रखते हैं
ताकि पुलिस और लोगों को उनपर कोई शक ना हो। इन आरोपियों के खिलाफ करीब 50 से
ज्यादा मामले दर्ज हैं।