बदायूं में एक महिला ने अपने पति की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। दरअसल पूरा मामला हतरा इलाके का है, जहां रहने वाले युवक की शादी तीन वर्ष पहले मीरा चौकी निवासी युवती से हुई थी। पत्नी शादी के बाद मात्र आठ दिन ही ससुराल में पति के साथ रही। उसके बाद से वह अपने पिता के घर मायके में रह रही है। तब से दोनों अलग ही रह रहे हैं। एक वर्ष पहले युवक की पहचान फेसबुक पर बदायूं के नवादा की एक महिला से हुई। दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया। इस महिला की शादी अलापुर में हुई है। उसके दो बच्चे भी हैं, वह अपने दोनों बच्चों को छोड़कर सात माह पहले युवक के पास हतरा आ गई, दोनों बिना निकाह के ही साथ रहने लगे।
युवक प्रेमिका संग वजीरगंज आया था, उसकी पत्नी भी वजीरगंज आई हुई थी। पत्नी ने हाईवे पर दोनों को साथ देख लिया। जिससे वह भड़क गई और सड़क से पति को चप्पलों से पीटते हुए थाने तक ले आई। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी देर समझाया लेकिन सुलह नहीं हो सकी। बाद में दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया।