नोएडा में बुधवार से घर, सोसाइटी और कार्यालय में मच्छर का लार्वा मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह कदम मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए मलेरिया विभाग की ओर से उठाया गया है। लार्वा मिलने पर 100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं, जो जगह-जगह जाकर जांच करेगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि पहली बार लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया जाएगा। इस नोटिस के बाद अगर दोबारा लार्वा मिला तो जुर्माना लगाया जाएगा। छोटे मकानों पर 100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि बड़े मकानों में 500 रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। छोटे कार्यालयों या फिर संस्थानों में 1 हजार और बड़े कार्यालयों में 5 हजार का एक मुश्त जुर्माना लगाया जाएगा।