बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। फरीदपुर में बेटा पैदा होने की
खुशी में लड्डू ना खिला पाने के कारण दबंगों ने दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर
दी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश जारी है।
मामला फरीदपुर के पीपरथरा गांव का है जहां मृतकों के परिजनों का आरोप है कि
बेटा पैदा होने की खुशी में घर पर दावत रखी गई थी। इस बीच कुछ दबंग युवक वहां आए
और उन्होंने लड्डू खिलाने की डिमांड कर दी। जब मृतक युवक ने लड्डू खत्म होने की
बात कही तो दबंगों ने एक और डिमांड शराब पिलाने की कर दी। इस बात पर भी युवक ने
इंकार कर दिया। आरोप है कि बस इसी बात को लेकर दबंग इतने नाराज हुए कि वे युवक को
घसीटते हुए बाहर ले गए और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। दबंगों की पिटाई से
युवक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।