यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने बुधवार को देशभर में अवैध तरीके से संचालित 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की। यूजीसी ने कहा कि इनकी डिग्रियां मान्य नहीं होंगी। इन 20 फर्जी विश्वविद्यालयों में से 4 उत्तर प्रदेश के हैं। यूजीसी के अनुसार देशभर में 20 यूनिवर्सिटी फर्जी तरीके से संचालित हो रही हैं, जिनमे से चार उत्तर प्रदेश के महानगरों में है।
यूजीसी ने उत्तर प्रदेश गांधी विद्यापीठ इलाहाबाद (प्रयागराज), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो काम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन लखनऊ को फर्जी करार दिया है। यूजीसी ने कहा है कि कई संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री प्रदान कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने साफ किया कि ऐसे विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की गई डिग्री न तो मान्यता प्राप्त होगी और न ही उच्च शिक्षा या रोजगार के उद्देश्य से मान्य होगी। यूजीसी के अनुसार सर्वाधिक फर्जी यूनिवर्सिटी देश की राजधानी दिल्ली में संचालित हो रही है। दिल्ली में आठ विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो फर्जी तरीके से डिग्रियां बांट रहे हैं।