महाराष्ट्र एटीएस ने नवी मुंबई इलाके में अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी
नागरिकों कमाल अहमद खान, आलिम यूनुस शेख और बादल मोइनुद्दीन
खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक
एटीएस अधिकारियों ने नवी मुंबई टाउनशिप में एक आवासीय परिसर पर छापा मारा और इन तीनों
बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की
टीम ने बुधवार को खारघर इलाके के ओवेगांव में एक परिसर पर छापा मारा और अवैध रूप
से रह रहे इन तीनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में जब तीनों से
पूछताछ हुई, तो तीनों कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं कर पाए।
तीनों ने कहा कि वे अपनी आजीविका चलाने के लिए स्थानीय स्तर पर काम करते थे।
एफआईआर के अनुसार, इनमें से दो अपने माता-पिता के साथ लगभग 30
साल पहले भारत आए थे और तब से यहीं रह रहे थे। तीनों के खिलाफ
गुरुवार को पासपोर्ट नियम, 1950 और विदेशी अधिनियम,
1946 के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है।