पीलीभीत में महिला के साथ अभद्रता करने का मामला सामने
आया है। जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने पहले महिला के घर में घुसकर उसकी पिटाई की,
फिर कपड़े फाड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिकायत पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक न्यूरिया निवासी महिला का गांव के
रहने वाले होरीलाल, लालता प्रसाद, सुंदरलाल और कुंवरसेन से जमीन का विवाद चल रहा था।
इसे लेकर दो साल पहले मामला भी दर्ज हुआ था। इस मामले में होरीलाल और अन्य को जेल
की हवा भी खानी पड़ी थी। दोनों पक्षों के बीच राजीनामा को लेकर महिला पर लगातार दबाव बनाया गया लेकिन
महिला ने राजीनामा करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में महिला ने 25 जुलाई को कोर्ट में होरीलाल
और अन्य के खिलाफ बयान दर्ज करा दिए। इसी बात से नाराज होकर 31 जुलाई की रात होरीलाल,
लालता प्रसाद, सुंदरलाल और कुंवरसेन महिला के घर में घुस आए और गाली-गलौज करने
लगे। सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने महिला के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और
महिला के कपड़े फाड़े। वहीं इस मामले में एसपी ने जांच सीओ सदर को सौंप दी है।