गूगल जल्द ही कुछ एंड्रॉयड मोबाइल से प्ले स्टोर का
सपोर्ट हटाने जा रहा है। दरअसल गूगल समय के साथ-साथ पुराने हो चुके एंड्रॉयड वर्जन
से अपना सपोर्ट हटाता रहता है। अब धीरे-धीरे गूगल Android 4.4 KitKat पर प्ले स्टोर का
सपोर्ट हटना शुरू हो जाएगा।
दरअसल गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट, एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट
से अलग है। गूगल अगर एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट बंद कर देता है, तो उसके बाद भी
गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट जारी रखता है। इससे फोन,, नए फंक्शन और नई सर्विस के
साथ ठीक तरह से काम कर पाता है। बता दें कि Android 4.4 KitKat को साल 2013 में लॉन्च किया गया था।
इसको लॉन्च हुए करीब 10 साल हो चुके हैं। 10 साल पुराने वर्जन पर बहुत कम ही
यूजर्स हैं। इस वर्जन पर सिर्फ एक प्रतिशत
एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट काम करते हैं। इसकी वजह से ही इस पर गूगल प्ले
सर्विस का सपोर्ट रिलीज़ नहीं जाएगा।