पाकिस्तान की तरफ से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव पर भारत
ने दो टूक जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि
भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं लेकिन
इसके लिए आतंकवाद से मुक्त माहौल जरूरी है।
बागची ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का मुद्दा
उठाता रहता है। वह प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए नियमित तौर पर ऐसा करता है। हम
पाकिस्तान के इस प्रोपेगैंडा को गंभीरता से नहीं लेना चाहते। बता दें कि पाकिस्तान
ने भारत से बातचीत की इच्छा जाहिर की थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने
कहा था कि वह भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।