बरेली के भोजीपुरा इलाके में अवैध रूप से संचालित मदरसे पर प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह गांव रूपपुर में स्थित अवैध मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर बनाया गया था।
दरअसल रूपपुर में पांच साल से नूरी मदरसा संचालित हो रहा था। किसी ने प्रशासन से शिकायत की कि यह मदरसा सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से बना है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर प्रशासन की ओर से मदरसा संचालक को नोटिस जारी कर मदरसा खाली करने को कहा गया। गुरुवार सुबह नवाबगंज के एसडीएम राजेश चंद्रा और सीओ भारी फोर्स के साथ रूपपुर गांव पहुंचे। जिसके बाद अवैध मदरसे के ध्वस्तीकरण में 4 बुलडोजर लगाए गए और मदरसे की इमारत को गिरा दिया गया। इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान दो प्लाटून पीएसी, सीओ नवाबगंज, सीओ मीरगंज और कई थानों की फोर्स तैनात रही।