लखनऊ विकास प्राधिकरण (एल.डी.ए.) के प्रवर्तन दल व जोन प्रभारी की नाक के नीचे कालोनाइजर्स अपने रो-हाऊस का नक्शे के विपरित निर्माण कार्य करा रहे हैं। लखनऊ के एलडीए अधिग्रहीत लगभग हर क्षेत्र में ये स्थिति देखने को मिल रही है। मुख्य रूप से देवा रोड, सुलतानपुर रोड, रायबरेली रोड पर तो इसकी भरमार है।
एलडीए के उपाध्यक्ष डा.इन्द्रमणि त्रिपाठी की लाख कोशिशों के बावजूद उनके अधिकारी जमीनी स्तर पर काम नहीं कर रहे हैं। प्रवर्तन दल के अधिकारी भी फील्ड में समय नहीं दे रहे हैं, जिससे कारण बिल्डर नक्शे को किनारे रखकर अपनी मर्ज़ी से निर्माण करवा रहे हैं।निर्माण हो जाने के बाद अवैध रुप से निर्माण कार्य होने की जानकारी होने पर नोटिस भेजना, कार्य रोकने की चेतावनी देना जैसे कार्य किये जाते हैं, जो कि 50 प्रतिशत ही कार्रवाई के दायरे में आते हैं।