अलीगढ़ के टप्पल में जमुनाखंड इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कलावा और तिलक हटाने के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय गेट पर प्रधानाचार्य व पीटीआई के खिलाफ नारेबाजी कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास किया। जब इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने प्रधानाचार्य व पीटीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
गुरूवार को स्कूल के गेट के बाहर अखिल भारतीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कलावा और तिलक हटाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कर प्रधानाचार्य को बर्खास्त किया जाए। वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि अनुशासन बनाए रखने के लिए बच्चों के हाथ से कड़े और ब्रेसलेट निकालने को कहा गया था। थाना प्रभारी टप्पल पंकज मिश्रा को हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और डीआईओएस के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल से उठे। दरअसल एक महिला ने बताया था कि उनकी बेटी साक्षी और बेटा अमन जमुनाखंड इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। अपने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधते हैं। प्रधानाचार्य ने क्लास रूम में पहुंचकर उनके बच्चों के कलावा और तिलक को हटवा दिया। उससे पहले बच्चों की कॉलेज के प्रधानाचार्य और पीटीआई ने पिटाई भी की।