राज्य मानवाधिकार आयोग ने जेल में बंदियों की मौत के मामले में रिपोर्ट देने में लापरवाही बरतने पर लखनऊ और आगरा के डीएम को समन देकर तलब किया है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायन ने डीजी मानवाधिकार को निर्देश दिए हैं कि वह 25 सितंबर को लखनऊ के डीएम और 26 सितंबर को आगरा के डीएम को आयोग के समक्ष पेश कराएं।
इसके साथ ही ये भी कहा कि वे अगर बीच में आयोग को संबंधित दस्तावेज सौंप दें तो उनको पेश होने की आवश्यकता नहीं होगी। लखनऊ जेल में बंद मुन्नीलाल कनौजिया की 6 अप्रैल 2023 को बीमारी से मौत हो गई थी। इसी तरह आगरा जेल में कैदी बंसी की 17 मार्च 2023 को बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इन दोनों कैदी की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने दोनों जिले के जिलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी, जो अभी तक आयोग को सौंपी नहीं गई है। अभी तक आदेश का पालन न करने पर आयोग ने 25 सितंबर को लखनऊ डीएम और 26 सितंबर को आगरा के डीएम को तलब किया है।