बरेली के नवाबगंज में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को निकाह से पहले धोखा दे दिया है। प्रेमिका अपने प्रेमी के निकाह के लिए बरात लाने का इंतजार करती रही, लेकिन प्रेमी अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया। वहीं युवक के पिता ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर अपने साढ़ू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन पहले रिश्ते से खफा थे, लेकिन बाद में दोनों की निकाह कराने पर सहमती बन गई। प्रेमी के परिजनों ने युवती की कुछ दिन पहले गोद भराई कर दी थी। उसके बाद जल्दी निकाह कराने की बात कही थी। इसी बीच प्रेमी निकाह करने से मुकर गया। इससे गुस्साए प्रेमिका के परिजनों ने नवाबगंज में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद हुई पंचायत में प्रेमी और परिजन निकाह के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद परिजनों ने गुरूवार को निकाह का दिन तय किया था। दूसरी तरफ युवक का मौसेरी बहन से भी प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की शाम जब प्रेमी बरात लेकर नहीं पहुंचा तो प्रेमिका के परिजनों को पता चला प्रेमी युवक पीलीभीत बरखेड़ा क्षेत्र की अपनी मौसेरी बहन को लेकर फरार हो गया है। उन्होंने लड़के पक्ष को फोन कर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद प्रेमी के पिता ने थाना नवाबगंज में अपने साढ़ू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।