कानपुर
की रहने वाली महिला को उसके पति ने दुबई से फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। दुबई में शोरूम
खोलने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड पूरी ना करने पर उसने पत्नी को तलाक दे दिया। इस
मामले में महिला ने रावतपुर थाने में केस दर्ज कराया है। महिला का पति केरल का
रहने वाला है और दुबई में बिजनेस करने गया है।
रावतपुर
की रहने वाली महिला ने केरल के रहने वाले सुलाल से 30 अक्टूबर 2017 को निकाह किया
था। सुलाल दुबई में बिजनेस करता है। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुलाल
और उसके परिजन अक्सर दहेज की मांग करते रहते थे। महिला का कहना है कि उसके पिता ने
निकाह में 30 लाख रुपए पहले ही खर्च किए थे। बावजूद इसके सुलाल दुबई में शोरूम
खोलने की बात कहकर उससे 25 लाख रुपए की मांग कर रहा था। महिला ने बताया कि सुलाल
ने घर खर्च के लिए पैसे देने भी बंद कर दिए। इसको लेकर उसने कोर्ट में भरण-पोषण के
लिए केस किया। इससे नाराज़ होकर उसने 23 जुलाई को फोन कर केस वापस लेने की धमकी
दी।
वहीं इस
मामले में पुलिस का कहना है कि महिला ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसमें
पति समेत 5 लोग नामजद किए गए हैं। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।