सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव के पास झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों को गोवंशों के कटे सिर और अवशेष मिले। यह खबर सनसनी की तरह क्षेत्र में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति के घर छापा मार के गोमांस, हथियार और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जब पुलिस युवक को घर से पकड़ के थाने ले जा रही थी, तब आक्रोशित भीड़ ने आरोपी युवक को दौड़ा कर पीट दिया। किसी तरह भीड़ से छुड़ाकर पुलिस युवक को थाने ले गई। गोवंशों के अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठनों ने घटना का विरोध किया। क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि महमूदपुर सेमरी गांव में गोवंशों के अवशेष मिले हैं। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कस्बे में स्थित संदिग्ध घरों की पुलिस तलाशी लेकर जांच कर रही है। आरोपी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।