हाथरस में सड़क हादसा, गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शुक्रवार देररात सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। 2 घायल श्रद्धालुओं ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। 20 लोग घायल भी हैं। हादसा सादाबाद जलेसर रोड पर हुआ। यहां जलेसर से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली को डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली से लोग गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से उन्हें आगरा और हाथरस भेजा दिया गया। घायलों को जब अस्पताल लाया गया तो स्ट्रेचर की व्यवस्था करने तक वह जमीन पर पड़े रहे।
पुलिस ने बताया ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग जलेसर से गोवर्धन परिक्रमा के लिए जा रहे थे। इनमें जलेसर के गढ़िया सकरौली, फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के लोग शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में कासगंज, अमापुर, मगकास, जलेसर, गढ़िया, सकरौली आदि जगहों के लोग शामिल हैं