जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हमले की फिराक में घूम रहे लश्कर के सहयोगी संगठन
टीआरएफ के तीन आतंकियों इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मट्टा और वकील अहमद भट को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 3
बम, 10 पिस्टल कारतूस, 25 एके-47 राइफल के कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री
बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों को सूचना मिलने के बाद हरनबल नटिपोरा
में लगाए गए नाके पर टीआरएफ से जुड़े तीन आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर, वसीम अहमद मट्टा और वकील अहमद भट के रूप में
हुई है। गिरफ्तार वकील अहमद भट पहले प्रतिबंधित संगठन आईएसजेके के लिए काम
करता था। वह दो साल से जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर सेंट्रल जेल से रिहा
हुआ था। प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि तीनों ने श्रीनगर शहर में
आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए टीआरएफ के सक्रिय आतंकियों से विस्फोटक
पदार्थ और गोला-बारूद इकट्ठा किया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।