विंध्याचल
रेलवे स्टेशन को अब विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में पीएम
मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास करेंगे। विंध्याचल
स्टेशन का आधुनिकीकरण 26 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
प्रयागराज
मंडल के एडीआरएम इंफ्रा नवीन प्रकाश ने बताया कि भारत सरकार के नए भारत के सपनों
को साकार करने की दिशा में देश भर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के
रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी 6 अगस्त को 508 स्टेशनों के
पुनर्विकास की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखेंगे। इस कार्यक्रम
में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी,
स्वतंत्रता सेनानी, पद्म विभूषण प्राप्तकर्ता
सहित आम जनमानस उपस्थित होंगे। एडीआरएम ने बताया कि मां विंध्यवासिनी की नगरी में बने
रेलवे स्टेशन का धार्मिक शैली के साथ नव निर्माण कराया जाएगा। विंध्याचल रेलवे
स्टेशन पर आगामी कार्यक्रम के लिए वाटर प्रूफ टेंट, साफ सफाई,
पैचिंग इत्यादि कार्य कराए जा रहे हैं। आधुनिकीकरण के तहत स्टेशन
डिजाइन में बदलाव किया जाएगा, जो यात्रियों की सुविधा के अनुसार होगा। इससे
विंध्याचल रेलवे स्टेशन भी विश्वस्तरीय बन जाएगा।