कौशांबी पुलिस और बदमाशों के बीच पिछले 24 घंटे में दूसरी बार मुठभेड़ हुई है। पुलिस की घेराबंदी से फरार होने की कोशिश में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर बदमाश फिरोज चरवा थाने की पुलिस टीम पर गोली चलाने वाले गैंग का साथी है।
एएसपी ने बताया शुक्रवार चार अगस्त को करीब रात एक बजे सूचना मिली कि पुलिस टीम पर गोली चलाने वाला बदमाश चरवा थाना इलाके के गुंगवा बाग में बैठक कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश फिरोज के पैर में लगी। उसे घायल अवस्था में पुलिस ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जबकि इस कार्रवाई में फिरोज के अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के अनुसार फिरोज की अपराधिक कुंडली तलाश करने पर पता चला कि वो थाना करारी का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर पुलिस रिकार्ड में पशु तस्करी, पुलिस मुठभेड़ और पशु चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं।