ज्ञानवापी
परिसर में एएसआई की टीम दूसरे दिन यानि शनिवार को भी सर्वे कर रही है। सर्वे में
मुस्लिम पक्ष भी शामिल है। मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने बताया कि मस्जिद का
ताला खोला गया है। एएसआई की टीम वजूखाने को छोड़कर बाकी मस्जिद का सर्वे कर रही
है। इस दौरान मुस्लिम पक्ष की तरफ से एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। मुस्लिम पक्ष ने
अपने कब्जे वाले तहखाने को खोलने से मना कर दिया है।
उधर,
मुस्लिम पक्ष के वकील मुमताज अहमद ने ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकलने के बाद कहा
कि हम तहखाने की चाबी उन्हें क्यों दें। जहां खोलना है, वह खोल लेंगे। उन्होंने
बताया कि एएसआई की टीम अभी ऊपर के हिस्से का सर्वे कर रही है। बता दें कि शुक्रवार
को भी तहखाने में सर्वे नहीं हो पाया था, क्योंकि मुस्लिम पक्ष ने ताला नहीं खोला
था और चाबी भी नहीं दी गई थी। अबतक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक तहखाने में
गंदगी और मलबे का ढेर होने की वजह से लंबाई-चौड़ाई मापने का काम शुरू नहीं हुआ है।
शनिवार को तहखाना खोलकर सबसे पहले उसकी सफाई होनी थी।