आजमगढ़ में पवई थाना क्षेत्र में एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने शारीरिक शोषण से परेशान होकर घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पवई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल किशोरी तीन अगस्त को सुरहुरपुर बाजार गई थी। जहां से विनोद यादव नाम का शख्स किशोरी को अपने साथ लेकर चला गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसने पहले भी किशोरी के साथ कई बार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। किशोरी ने उस दिन युवक से शादी करने की बात कही, तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इससे आहत किशोरी घर पहुंची और कमरे में चली गई। जब किशोरी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजन बुलाने गए। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने कमरे में झांका। किशोरी फंदे पर लटक रही थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने थाने पहुंचकर विनोद के खिलाफ तहरीर दी है। परिजनों ने बताया कि पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की।