कुलगाम के हलान पहाड़ी व वन क्षेत्र में छिपे तीन से चार आतंकवादियों को ढूंढ़ निकालने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे।
इलाके में चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्स को भी जारी अभियान के लिए भेजे जाने की जानकारी है। साथ ही इलाके में छिपे आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हलान के इस पहाड़ी व वन क्षेत्र में सुरक्षा बल गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों को तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद इस इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया था।