अररिया में फारबिसगंज थाना पुलिस ने दो युवकों को एक देशी कट्टा,दो मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉयड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवकों में एक थाना क्षेत्र के भागकोहलिया लवाना टोला वार्ड संख्या पांच का रहने वाला 18 वर्षीय मो.शाहनवाज पिता मो.सलीम है।पुलिस ने इसके पास से ही अवैध रूप से रखा गया हथियार देशी कट्टा को बरामद किया।वहीं दूसरा युवक लवाना टोला वार्ड संख्या पांच का ही रहने वाला 21 वर्षीय मो.शाहनवाज पिता मो.सलाउद्दीन है।
पुलिस ने इसके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल सहित काला रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38एएफ-0343 और काला रंग का ब्लू रंग का स्टीकर लगा हुआ हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38एएफ -0371 बरामद किया।पुलिस ने दोनों से सघन पूछताछ की और ऐसी आशंका वुक्त जा रही है अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में दोनों युवक थे।पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।