पुलिस ने अंतरराज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। बिहार से आकर बलिया समेत कई जिलों में पांच वर्ष से अवैध असलहों की तस्करी करने वाले शातिर हसन के कब्जे से पुलिस ने सात पिस्टल बरामद किए हैं।
एएसपी डीपी तिवारी ने बताया कि स्वाट टीम व थाना नरही थाने की संयुक्त पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल व एसओजी प्रभारी अजय यादव मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर गाजीपुर-बलिया सीमा के पास सड़क के किनारे बैरिकेटिंग कर गाजीपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को काला व लाल बैग के साथ पकड़ा। बैग में 9 एमएम के पांच पिस्टल व 32 बोर के दो पिस्टल व नाइन एमएम के पांच मैंगजीन बरामद हुए। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
पकड़े गये असलहा तस्कर ने अपना नाम हसन पुत्र स्व. मोहम्मद आलम निवासी हबीब नगर थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार बताया। पूछताछ में हसन ने स्वीकार किया कि वह पांच वर्षों से यह धन्धा कर रहा है। अब तक लगभग 200 से अधिक अवैध पिस्टल सप्लाई कर चुका है। एएसपी ने बताया कि हसन बिहार से पिस्टल लाकर बलिया समेत अन्य जिलो में बेचता है। यह 2018 में जेल भी जा चुका है।