एटा के कस्बा मिरहची में एक हिंदू लड़के पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। जब उसने विरोध किया तो मुस्लिम प्रेमिका रूबी के परिवार वालों ने दोनों की पिटाई कर दी।दरअसल तीन साल पहले ईदगाह इलाके के रहने वाले पवन कुमार ने मुस्लिम युवती रूबी से दिल्ली जाकर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। इसके बाद से युवती के परिजन लगातार युवक पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे। जब लड़के ने इसका विरोध किया तो युवती के परिजनों ने घर में घुसकर दोनों पति-पत्नी के साथ अभद्रता और मारपीट की।
इस मामले में पीड़ित पवन कुमार ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह से मिला, तब जाकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश मिले। फिलहाल पुलिस ने मुबीन खान, राजउद्दीन, शहरुउद्दीन, रियासत अली, अमीनुद्दीन, अमन, नूरबानो, सना, सभा, रुखसाना, फराना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।