मेरठ के कंकरखेड़ा में सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के पास ड्यूटी से घर लौट रहे एएसआई राजेश कौशिक का गला चीनी मांझे से कट गया। बाइक फिसलकर गिरने से एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल एएसआई को अस्पताल में लेकर गई, जहां उसकी गर्दन पर 74 टांके लगाए गए।
मेरठ की नारायण कॉलोनी निवासी राजेश कौशिक आरपीएफ में एएसआई पद पर सिटी स्टेशन पर तैनात हैं। शाम को जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, तब सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे उतरते समय चाइनीज मांझा फंसने से उनके गले में गहरा घाव हो गया। इसके साथ ही एएसआई की बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से पैर व हाथ में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया।
मांझे से गले की नस कटने के कारण 74 टांके लगाए गए। अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार मांझा गले के अंदर पूरी तरीके से फंसा हुआ था। मांझे को निकालकर फिलहाल गले का ऑपरेशन कर दिया गया है। पीड़ित को पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा। आपको बता दें कि रोहटा रोड पर पिछले साल प्रतिबंधित चाईनीज़ मांझे की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई थी।