प्रयागराज में सरकारी नौकर दी के नाम पर 12 लाख रुपये ठगे जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप एक शिक्षक पर लगा है, जो इसी तरह की ठगी के एक मामले में कुछ दिन पहले ही जेल गया है। ओम गायत्री नगर निवासी धर्म प्रकाश ने थरवई के रहने वाले शिक्षक पुरुषोत्तम लाल और उसके दोनों बेटों पुष्पेंद्र व अवकाश के खिलाफ लाखों रुपए ठगी करने तथा जान से मारने की धमकी देने की कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई है।
पड़ित ने पुलिस को बताया कि शिक्षक पुरुषोत्तम लाल ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए वसूली की है। उसके परिचितों में सुरेश कुमार, सुधा सिंह, सुनीता कुशवाहा, शुभम कुशवाहा आदि ने नौकरी के लिए 12 लाख रुपये दिए थे। इन लोगों ने शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात भी मुहैया कराए थे।
आरोप है कि शिक्षक पुरुषोत्तम लाल ने रुपए लेने के बाद नौकरी के नाम पर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।
ठगी के शिकार होने के बाद जब आरोपी से पैसे मांगे तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को बताया कि आरोपी और उसके बेटों के खिलाफ थरवई थाने में भी ऐसे ही दो मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही थरवई पुलिस ने पुरुषोत्तम लाल को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।