कानपुर में किडनैप हुई छात्रा हंसिका के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह फेक किडनैपिंग का मामला था। छात्रा ने पैसों के लिए खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। लेकिन समय रहते हुए पुलिस ने पूरे प्लान का भंडाफोड़ कर दिया। इस मामले में पुलिस ने छात्रा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक हंसिका वर्मा नाम की छात्रा ने आईआईटी-जेईई की एंट्रेंस परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की में दाखिला लेने के लिए जाने वाली थी। हंसिका अपने घर से निकलते ही अचानक कहीं गायब हो गई। इसके बाद छात्रा के पिता के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप वीडियो मैसेज आया, जिसमें हंसिका रस्सियों से बंधी हुई दिखाई दी। छात्रा को छोड़ने के एवज में हंसिका के पिता से 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई। हंसिका के पिता ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने जब जांच की तो पता लगा कि हंसिका का अपहरण नहीं हुआ बल्कि उसने पैसों के लिए अपनी फेक किडनैपिंग की कहानी गढ़ ली। पूछताछ के दौरान पता चला कि हंसिका ने अपने प्रेमी राज सिंह से लव मैरिज की थी, लेकिन पैसों की तंगी के चलते दोनों ने मिलकर ये पूरा प्लान तैयार किया।
इस मामले में पुलिस ने छात्रा हंसिका और उसके प्रेमी राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बस्ती में पुलिस की स्पेशल सेल ने बरामद किया। हंसिका और राज के पास से एक मैरिज सर्टिफिकेट बरामद हुआ है, जिसके अनुसार उन दोनों ने 22 मई को शादी कर ली थी।