माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर और अली
के करीबी मो. नसरत को गिरफ्तार कर लिया गया है। नसरत को पुलिस ने कोर्ट में पेश
किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। नसरत,, मो. मुस्लिम को अगवा कर रंगदारी
मांगने के मामले में वांछित था।
दरअसल मो. मुस्लिम ने आरोप लगाया था कि
पिछले 17 सालों से आरोपी
उससे रंगदारी वसूल रहे थे। उसने यह भी कहा था कि इसी साल जनवरी से अतीक का बेटा
असद कई बार अज्ञात लोगों के साथ उसके लखनऊ स्थित फ्लैट पर आकर गाली-गलौज व धमकी
देकर रंगदारी मांग चुका था। फ्लैट पर आने के दौरान असद जेल में बंद अपने भाइयों
उमर और अली से उसकी फोन पर बात कराता था। उसने यह भी कहा था कि हर प्लॉट में
उन्हें हिस्सा देना होगा।
बता
दें कि नसरत प्रयागराज के चकिया का रहने वाला है। वह जेल में बंद उमर और अली समेत
उन 6 आरोपियों में से एक है, जो 26 अप्रैल
को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद था। मुकदमा दर्ज होने के बाद
से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।