बुधवार को ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ की 98वीं वर्षगांठ
पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ऐतिहासिक काकोरी शहीद स्मारक पर जाकर देश के वीर रणबांकुरों को नमन किया। सीएम योगी ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के
अंतर्गत ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ वर्षगांठ पर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश
के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को मंच पर सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने ‘मेरी माटी मेरा
देश’ अभियान की शुरुआत भी की।
मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत
करते हुए सीएम ने कहा कि हर नागरिक को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसा भारत बनाना है, जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत
और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मंत्री जयवीर सिंह
समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रदर्शनी का लोकार्पण भी किया गया। इसके अलावा सीएम ने पंच प्रण शपथ दिलाते हुए स्मारक में शहीद
वाटिका का अनावरण किया।