जम्मू-कश्मीर में
सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास
से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए। पहला
मामला कोकेरनाग के एथलान गडोले का है, जहां मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को पकड़ा
गया। वहीं दूसरा मामला बारामूला के उरी का है,जहां लश्कर के 3 आतंकवादियों
को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ UAPA और
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी
के मुताबिक बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के जवानों
ने पेट्रोलिंग के दौरान चुरुंडा उरी में एक संदिग्ध को देखा। सुरक्षाबल के जवानों
को देखकर जब वह भागने लगा, तो उसे दबोच लिया गया। उसकी पहचान उरी के शौकत अली अवान
के रूप में हुई। पकड़े गए आतंकी शौकत ने सुरक्षाबल के जवानों के सामने अपने
साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नाम कबूले, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार
कर लिया गया। पुलिस के मुताबिकये आतंकी पाकिस्तानी आकाओं
के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी कर रहे थे। वे आतंकी
गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को हथियार भी मुहैया कराते थे।
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना के
जवान घेराबंदी करके लोगों की जांच कर रही है। ताकि 15 अगस्त
के दिन कोई अप्रिय घटना न घटे।