हरियाणा पुलिस ने नूंह
हिंसा के दो आरोपियों मुनसैद और सैकूल का एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी सैकुल के पैर
में गोली लगने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि 31 जुलाई को नूंह और मेवात में
हुई हिंसा के दो मुख्य आरोपी मुनसैद और सैकूल फरार चल रहे थे। मामला दर्ज होने के
बाद से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश में थी। जब हरियाणा पुलिस दोनों
आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी का एनकाउंटर कर दिया. इसमें से एक आरोपी सैकुल
को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नूंह, मेवात समेत अन्य जगहों पर दर्ज हुई सैकड़ों
एफआईआर में अभी तक 300 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस की
तलाशी के दौरान दो आरोपी पास के गांव में छिपे हुए थे. तभी पुलिस ने सूचना पर
कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा.