लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके में नौकरी और रुपये देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ककरपिट्टा निवासी अनिल कनौजिया ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसे और उसके दोस्त सतीराम को मास्टर जनमेजय व उसकी पत्नी पूनम पिछले 6 महीने से धर्म परिवर्तन के नाम पर नौकरी व पैसे का लालच दे रही थी। मंगलवार को उक्त दोनों लोगों ने उन्हें ग्राम मकसोहा बुलाया और ईसाई धर्म में परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे।
अनिल कनौजिया ने बताया कि धर्म परिवर्तन का विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अनिल के अनुसार ये लोग अवैध धर्म परिवर्तन के व्यवसाय में संलिप्त हैं। ये लोगों को डरा-धमका कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करवाने का काम करते हैं। पीड़ित अनिल की तहरीर पर पुलिस ने जनमेजय और पूनम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।