गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ ने वाराणसी से लखनऊ के बीच Indigo द्वारा शुरू की गई फ्लाइट का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि लखनऊ से वाराणसी के बीच का विमान सेवा किराया 2000 से 2500 के बीच रहेगा। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि सीट भरने पर किराया फ्लेक्सी होगा जिसके चलते किराया कम और ज्यादा भी हो सकता है। इस रूट पर बड़े कारोबारी लंबे समय से एयरक्राफ्ट चलाने की मांग कर रहे थे। बात दें वाराणसी से लखनऊ के बीच ट्रेन से 5 घंटे का समय लगता है। कभी कभी ट्रेनों में सीट भी नहीं मिलती है। लेकिन अब यात्री एक घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। इंडिगो की यह फ्लाइट 78 सीटर रहेगी।
सीएम योगी ने किया शुभारंभ
आज सीएम योगी ने वाराणसी के लिए लखनऊ से हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘वाराणसी के हमारे माननीय जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारियों, विद्वत समाज और श्रद्धालुजनों की लंबे समय से यह मांग थी की यहाँ हवाई सेवा शुरू हो। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी को निरंतर सुदृढ़ कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी के मध्य आज IndiGo flight का शुभारंभ हुआ। मैं भारत सरकार और इंडिगो परिवार का धन्यवाद एवं सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दूंगा।
सीएम ने आगे कहा काशी ने आज अध्यात्मिक सांस्कृतिक विकास के साथ भौतिक विकास मे भी काफी प्रगति की है। यूपी में पिछले छह साल में वायु सेवा का तीव्र विकास हुआ है। दह साल पहले मात्र दो एयरपोर्ट थे, आज नौ एयरपोर्ट हैं। आने वाले समय मे दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने जा रहे हैं। अयोध्या और जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट जल्दी सेवा से जुड़ जाएंगे।
सातों दिन मिल सकती है सुविधा
आपको बात दें कि हवाई सेवा शुरू करने से पहले इंडिगो विमानन कंपनी ने सर्वे कराया था। उस सर्वे में विमानन कंपनी को अच्छा फीडबैक मिल था। अभी फिलाल ये हवाई सेवा सिर्फ हफ्ते में तीन दिनों के लिए होगी। अगर सीटें फुल हुईं तो हफ्ते में हर दिन सुविधा दी जा सकती है।