कानपुर के पनकी इलाके में बुजुर्ग के खाते से 35 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बैंककर्मी पीयूष पांडेय ने ठगी के 35 लाख रुपए में से 21 लाख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए।
दरअसल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर चार बैंककर्मियों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बैंककर्मी पीयूष पांडेय ने ही रकम इधर-उधर की। दरअसल, बुजुर्ग किसान भगवान दास ने बताया कि उन्हें खेत बेचने पर 35 लाख रुपए मिले थे। उनको यूको बैंक की पनकी गंगागंज ब्रांच के शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय और दो अन्य लोगों ने झांसा दिया कि बैंक आपको अधिक ब्याज देगी। इसके साथ ही उन्हें एक दस्तावेज देते हुए कहा गया कि आपकी एफडी हो गई है। अभी कुछ दिन पहले जब उन्होंने बैंक स्टेटमेंट चेक कराया, तो पता चला कि अकाउंट से पूरी रकम गायब है।अब इस मामले में पुलिस ने पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।