मेरठ पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है। इन चारों ने गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने की घटना को कबूल किया है। प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि सरधना गंगनहर पुल के पास मांस से लदी पिकअप गाड़ी पलट गई थी। गाड़ी का चालक साथियों के साथ फरार हो गया था।
पुलिस ने मढियाई गांव के पास घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अरुण यादव, मोहित, दुर्गा प्रसाद गिरी और काशिफ के रूप में हुई है।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मांस को पिकअप में लादकर दिल्ली के जाफराबाद स्थित होटलों पर सप्लाई करने जा रहे थे। गाड़ी को मोहित चला रहा था, काशिफ और अरुण गाड़ी में बैठे थे, जबकि आगे कार को दुर्गा प्रसाद चला रहा था। गाड़ी पलटने के बाद चारों आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए थे।
आरोपियों ने आगे बताया कि जिस स्थान पर गोवंशी झुंड में मिलते हैं वहां योजनाबद्ध तरीके से गोकशी करते हैं। इसके बाद मांस को गाड़ी में लादकर दिल्ली के जाफराबाद स्थित मुस्लिम होटलों में सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने गाड़ी पर महाकाल भी लिखवा रखा था। इनका नेटवर्क मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत और बुलंदशहर तक फैला है।