कन्नौज के सहार कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज में पांच अगस्त को युवामंथन मॉडल जी-20 कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य उपस्थित थीं। इस दौरान जी-20 टीम के सदस्यों ने मुख्य अतिथि से संसद भवन का भ्रमण कराए जाने का अनुरोध किया। जिनकी पहल पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं सहित कुल 42 की टीम को बस द्वारा संसद भवन के भ्रमण की औपचारिक रूपरेखा तैयार की।
09 अगस्त को शिक्षकों सहित 42 बच्चों की टीम दिल्ली के लिए निकले। दिल्ली पहुंचते ही सांसद सुब्रत पाठक ने छात्र-छात्राओं की टीम को संसद भवन के दर्शन कराए व उनके साथ कुछ पल भी व्यतीत किए। बच्चों ने संसद की कैंटीन के भोजन का भी आनन्द लिया। साथ ही इंडिया गेट और नेशनल वार मेमोरियल भी देखा। भ्रमण के दौरान दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने भी बच्चों से भेंट करके उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संसद भवन के इस शैक्षणिक के भ्रमण से बच्चे बहुत उत्साहित और खुश दिखे।