गुरूवार को संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर
जोरदार बहस हुई। सदन में हुई वोटिंग में विपक्षी गठबंधन का अविश्वास प्रस्ताव गिर
गया और मोदी सरकार की इसमें जीत हुई। पीएम मोदी ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए
कहा कि देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा।
मणिपुर पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर विपक्ष ने गृह
मंत्री की चर्चा पर सहमति जताई होती तो लंबी चर्चा हो सकती थी। उन्होंने कहा कि
हमारा दायित्व बनता है कि हम देश के विश्वास को प्रकट करें और सब चीजों के बारे
में बताएं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मणिपुर पर चर्चा की बात थी तो गृहमंत्री ने
पत्र लिखकर कहा था, लेकिन विपक्ष का इरादा चर्चा का नहीं था। इनके पेट में दर्द था
लेकिन फोड़ सिर रहे थे। उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति पर गृह मंत्री ने
विस्तार से बताया था, लेकिन विपक्ष को राजनीति के सिवाय कुछ नहीं करना है।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने
कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष के गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा
हूं कि आपने तय कर लिया है, कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड
तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष
का अविश्वास प्रस्ताव मेरे लिए शुभ है, 2024 में बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।