कानपुर में धर्म परिवर्तन कराने का मामला
सामने आया है। लोगों का आरोप है कि कुछ ईसाई लोग रुपयों का लालच देकर जबरन
धर्मांतरण की कोशिश करते हैं। इतना ही नहीं उनके प्रस्ताव को ठुकराने वालों को
धमकाया जाता है। इसके साथ ही गाली-गलौज और मारपीट भी की जाती है। मामले की जानकारी
होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के
खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दरअसल कोहना के मन्नीपुरवा इलाके में रहने
वाले लोगों का आरोप है कि बीते कई दिनों से कुछ ईसाई लोग इलाके में रुपयों का लालच
देकर लोगों पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं। शहर के बाहर से आए ये ईसाई,, लोगों
को भड़का रहे हैं। कई परिवार इन लोगों के बहकावे में आ चुके हैं और अपना धर्म बदल
चुके हैं। जब लोग उनके प्रस्ताव को ठुकराते हैं तो यह लोग जबरन गाली-गलौज और
मारपीट करते हैं। इसके अलावा धमकी भी देते हैं। लोगों का कहना है कि रोज रात में
ईसाई गुरू,, सभा लगाते हैं। इस वजह से लोगों में दहशत भी है।
वहीं पुलिस के मुताबिक इस बारे में कुछ
महिलाओं ने शिकायत की थी। उनका कहना था कि उनके मोहल्ले में धर्मांतरण किया जा रहा
है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां कई धार्मिक पुस्तकें मिली। इसके बाद 3 लोगों
को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया है।